अगलगी में गरीबों के आठ घर जले ; अनाज व नकद समेत लाखों की हुई क्षति

अगलगी में गरीबों के आठ घर जले ; अनाज व नकद समेत लाखों की हुई क्षति

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगामित्रसेन महादलित बस्ती में अचानक आग लगने आठ झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गए।इस भीषण अग्निकांड में नकद, बाइक, साइकिल, जेवर, कपड़ा, अनाज, बर्तन आग की भेंट चढ़ गया. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगामित्रसेन महादलित बस्ती के छोटन बांसफोड़ के झोपड़ीनूमा घर में लगने से 35 हजार रूपए नकद, कपड़ा, खाद्यान जलकर खाक हो गए।छोटन के घर जलने के बाद मोहन बांसफोड़ के घर में पकड़ लिया और 25 हजार रूपए नकद, कपड़ा, अनाज, गहना जल गए.

Add

पड़ोसी विशाल बांसफोड़ के घर में आग लगने से 30 हजार रूपए नकद, साइकिल, कपड़ा व खाद्यान जलकर खाक हो गए. अगलगी में शिव बांसफोड़ के घर में रखे अनाज,कपड़ा व साउंड बक्स जलकर राख हो गए. भूषण बांसफोड़ के घर में रखे 5 हजार रूपए नकद, जेवर, कपड़ा व अनाज समेत सभी सामान खाक हो गए।विनोद बांसफोड़ के घर में रखे कपड़े व खाद्यान सामग्री जल गए. हीरा बांसफोड़ के घर में आग लगने से कपड़ा,खाद्यान्न सामग्री जल गए।इसी गांव के विश्वनाथ बांसफोड़ के घर में आग लगने से साइकिल, कपड़ा, बर्तन व मोबाइल जलकर खाक हो गए.

 

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़