CHHAPRA DESK – सारण में आज मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ है. अलग-अलग हादसों में जहां मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हुई है. वही एक महिला की हत्या भी हुई है. जबकि गंभीर रूप से दर्जनभर लोग घायल है. वही चाकू बाजी में गंभीर दो भाइयों को पीएमसीएच भी रेफर किया गया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में छह मौतें हुई हैं. जिसमें नामांकन के लिए मां के संग स्कूल जा रही अवतार नगर थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार राम की 5 वर्षीय वंशिका की मौत हुई है. वही दूसरी घटना में तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजू राम की सात वर्षीय पुत्री संजना कुमारी की भी अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हुई है.
जबकि तीसरी घटना में सहाजितपुर थाना क्षेत्र निवासी मुबारक हुसैन की 16 वर्षीय अफसाना खातून की मौत से घर लौट के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई है. वही चौथी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह के 57 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र सिंह को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया जिसके कारण उनकी मौत हुई है. जबकि पांचवीं घटना में अनियंत्रित निजी एंबुलेंस डोरीगंज थाना अंतर्गत निवासी कामेश्वर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार को रौंद दिया जिसे उसकी मौत मौके पर हुई है.
जबकि छठी घटना में खैरा थाना अंतर्गत गांव में घर के ऊपर से गुजर रहे नंगे विद्युत तार की चपेट में आने से स्थानीय निवासी सुबहान साई की मौत झुलसकर हुई है. जबकि घर के दो सदस्य घायल भी हैं. इस प्रकार जिले में अलग-अलग हाथों में आधा दर्जन मौतें हुई है. जबकि अन्य घटना में भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला में घर से चोरी के दौरान ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी अख्तरी बेगम की गला दबाकर अपराधियों ने हत्या कर दी है.