CHHAPRA DESK – सारण प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा के निर्देश पर आयुक्त के सचिव डॉ संजय कुमार ने आज आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने, तेज गति और गलत तरीके से वाहन नहीं चलाने, अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय, यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलायी.
सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की हमेशा महद करने के साथ एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करने की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राम, उप उप निर्देशक कल्याण विनोद कुमार एवं आयुक्त कार्यालय के सभी प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.