दोहरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन : प्रेम प्रसंग में ही हुई थी चाचा-भतीजा की हत्या

दोहरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन : प्रेम प्रसंग में ही हुई थी चाचा-भतीजा की हत्या

CHHAPRA DESK –  दोहरे हत्या कांड का सफल उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग ही था. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में 02 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी. मृतक की पहचान मृतकों की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद मोहम्मद के 30 वर्षीय पुत्र फारुख तथा सकरीद के 25 वर्षीय पुत्र अशरफ के रूप में की गई है. इस संबंध में कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया था.

अग्रेतर अनुसंधान के कम में मानवीय एवं तकनीकि आसुचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन अभी तक गिरफ्तार किया गया. जिसमें बनियापुर थाना क्षेत्र के मंझवलिया गांव निवासी राजकुमार राउत, राहुल उर्फ मोम एवं जितेन्द्र राउत शामिल हैं. इसके साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 06 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते 28 फरवरी की रात्रि करीब 10:00 बजे अशरफ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त व रिश्ते में चाचा के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे.

उसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिसपर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. इस हत्याकांड में उसकी प्रेमिका के मामा को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके द्वारा हत्या की साज़िश रची गई. उस दौरान घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल‌ बरामद किया गया है. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा / पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल / थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़