पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा सारण का शिल्हौड़ी मंदिर

पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा सारण का शिल्हौड़ी मंदिर

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मढौरा अनुमंडल स्थित शिल्हौड़ी मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है. उसी क्रम में आज जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ शिल्हौड़ी मंदिर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया. उस दौरान मंदिर परिसर के घेरे में निर्माणाधीन चहारदीवारी में मंदिर के निकास द्वार के सामने चहारदीवारी को तोड़कर बड़ा निकास द्वार बनाने तथा मंदिर के निकास द्वार के पास अवस्थित सीढ़ी को आवश्यकतानुसार समतलीकरण करने का निर्देश दिया गया.

जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकासी में काफी सहूलियत हो सके. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त मंदिर के 20 फीट चौड़े पहुंच पथ जो अतिक्रमण के कारण काफी संकीर्ण हो चुका है उसकी मापी कराकर दोनों तरफ पिलर, सीकड़ आदि से सीमांकन कराते हुए सभी अस्थाई अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया. जिससे की श्रद्धालुओं को उक्त पहुंच पथ के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने पाये.

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, मढ़ौरा तथा थानाध्यक्ष, मढ़ौरा उपस्थित रहे. बता दें कि शिल्हौड़ मंदिर में भगवान शिव की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित है और आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां मन्नत के बाद भक्तजनों की मुरादे पूरी होती है. जिसको लेकर यहां मंदिर में दर्शन को लेकर हजारों लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते रहते हैं.

Loading

67
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़