CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. बीते दिन भी जिले में सड़क दुर्घटना के कारण आधा दर्जन मौतें हुई थी. वहीं गोपालगंज के एक युवक की भी सड़क हादसे में छपरा में मौत हुई है. घटना जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग की है. मृतक की पहचान गोपालगंज जिला के हथुआ थाना अंतर्गत जादो पिपरा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रमा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है. शव की पहचान के बाद पुलिस ने इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं तरैया थाना पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. दुर्घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह कुछ कार्यवश छपरा आया था, जहां तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर वाहन दुर्घटना में बीती देर रात्रि उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद वह लोग छपरा पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.