CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट महीने से बाइक सवार एक युवक की मौत जहां पटना रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल उसके छोटे भाई का उपचार चल रहा है. मृत युवक की पहचान सारण जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत नून नगर काही गांव निवासी विक्रमा साह के 35 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल उसका छोटा भाई 22 वर्षीय अनिल कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई बाइक से कहीं जा रहे थे.उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के समीप तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया.
जिसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों भाइयों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं पटना ले जाने के दौरान कन्हैया की मौत रास्ते में हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसके शव को लेकर छपरा पहुंचे और छोटे भाई को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.