समाजसेवी सह किराना व्यवसायी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे फौजी को मारपीट कर मौत के घाट उतारा

समाजसेवी सह किराना व्यवसायी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे फौजी को मारपीट कर मौत के घाट उतारा

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूतिहार गांव में समाजसेवी सह किराना व्यवसायी की गला काटकर हत्या मामले में ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर हत्यारे सेवानिवृत्त फौजी की भी मौत उपचार के दौरान हो गई है. घटना आज सुबह उस समय हुई जब वह घर में पूजा पाठ करने के बाद बाजार स्थित अपने किराना दुकान पर जा रहे थे. उसी बीच सेवानिवृत फौजी पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर उनके ऊपर तलवार से हमला कर दिया. भागने के दौरान उसके द्वारा तलवार से मारकर उनका गला काट दिया गया. जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई.Nवहीं सूचना के बाद बीच बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र राजेश कुमार पर भी उसके द्वारा तीर से हमला कर दिया गया. इतनी देर में ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उस सेवानिवृत्त फौजी अर्जुन कुमार को घेरकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया.

 

उस दौरान ग्रामीणों ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन पटना जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में ग्रामीणों का आक्रोश जारी है. वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस द्वारा व्यवसायी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि फौजी का शव पटना से छपरा लाया जा रहा है.

Loading

989
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़