सीमेंट ईट फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा ; लग्जरी कार व बाइक जब्त, एक धन्धेबाज गिरफ्तार

सीमेंट ईट फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा ; लग्जरी कार व बाइक जब्त, एक धन्धेबाज गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा के द्वारा होली पर्व को देखते हुए शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत पचलख सीमेंट ईट फैक्ट्री में छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक लग्जरी कार एवं एक बाइक को जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त श्री झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पचलख सीमेंट ईट फैक्ट्री में होली पर्व को लेकर शराब की खेप मंगाई गई है जिसे सप्लाई दिया जा रहा है.

 

जिसके आधार पर उनके द्वारा पुलिस टीम भेज कर उस फैक्ट्री की जांच कराई गई तो छापेमारी कर वहां से कल 385 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद वहां से एक लग्जरी कार एवं एक बाइक को भी जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज जिले के परसा थाना अंतर्गत बनौता मुकुंद गांव निवासी मुसाफिर राम का पुत्र रितेश कुमार बताया गया है. वहीं इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज से इस धंधे में लिप्त अन्य धंधेबाजों की पहचान की जा रही है. उन्हें भी गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा.

 

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़