छपरा मेडिकल कॉलेज में डायग्नोस्टिक जांच लैब का किया गया उद्घाटन

छपरा मेडिकल कॉलेज में डायग्नोस्टिक जांच लैब का किया गया उद्घाटन

CHHAPRA DESK –  छपरा मेडिकल कॉलेज में आज डायग्नोस्टिक जांच लैब सेंटर का  उद्घाटन किया गया. मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट सीपी जयसवाल ने इस अत्याधुनिक लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया. जिसके साथ ही शहर के रौजा पोखरा निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ओजिन्द्र कुमार राय और अनुराग कुमार दो मरीजो के ब्लड सैंपल लिए गए. जो इस डायग्नोस्टिक जांच लैब के उद्घाटन के साथ पहली जांच सैम्पल देने वाले और इस खास पल के साक्षी बने.इस मौके पर अस्पताल सुपरिटेंडेंट सीपी जयसवाल ने बताया कि इस  डायग्नोस्टिक लैब सेंटर में मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच के लिए आटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है.

Add

जो हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो प्रति घंटे 240 अलग-अलग ब्लड सैंपल की जांच कर सकती है.सुपरिटेंडेंट श्री जयसवाल ने बताया कि इस लैब के शुरू होने से मरीजों को तेजी से और सटीक जांच रिपोर्ट मिलेगी, मरीजों को जांच के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और तुरंत रिपोर्ट मिलने से इलाज में भी तेजी आएगी. वही एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई जैसी जांच सुविधाओं के एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि इस पर तेजी से काम चल रहा है और बहुत जल्द मरीजों को यह सुविधाएं भी मिलने लगेंगी.


इस मौके पर डॉ मनीष कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ आसिफ, डॉ आमीर अहमद, डॉ खुशबू, डॉ श्वेता सुमन, डॉ अर्चना समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे. वहीं, आदर्श भारद्वाज, सुबोध नारायण सिंह, मुहम्मद जीशान खान, अंजू कुमारी, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, निष्ठा कुमारी समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे. गौरतलब हो कि 375 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज में 120 एमबीबीएस सीटों के साथ-साथ 500 बेड की सुविधा उपलब्ध है. इस मेडिकल कॉलेज के खुलने से जिलों के लाखों लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीदें है.

Loading

56
E-paper