CHHAPRA DESK – सारण जिले में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है. पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है और हर्फ फायरिंग करने वाले गिरफ्तार कर जेल भी भेजे जा रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला से सामने आया है, जहां बीती रात्रि बारात दरवाजे लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली से एक नर्तकी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी नर्तकी कोलकाता की रहने वाली 22 वर्षीय नसीमा खातून बताई गई है.
जो कि जिलांतर्गत एक आर्केस्ट्रा में काम करती है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात्रि भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला में सत्येंद्र राय के घर बारात इसुआपुर थाना क्षेत्र से आई हुई थी. बारात दरवाजे लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में ट्रॉली पर डांस कर रही नर्तकी नसीमा खातून को गोली लगी. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल राजस्थान में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि गोली उसके दाहिने कंधे में लगी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में जांच-पड़ताल जारी था.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में पूछे जाने एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ल मैं बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी को गोली लगी है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मामले में सात लोगों को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.