CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां, तीन वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उसका शव गांव स्थित सरसों के खेत से बरामद होने के साथ ही घरवालों में कोहराम मच गया. मृत मासूम खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव निवासी जितेंद्र राय का 3 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार बताया गया है. उसका शव थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तकिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप स्थित सरसों के खेत से बरामद किया गया है. खेत में बच्चे का शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया.बताया जाता है कि वह बच्चा बीते दिन घर से गायब हुआ था और परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे.
उसी क्रम में उन लोगों के द्वारा स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई थी. वहीं पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी तब तक आज सुबह उस बच्चे का शव गांव स्थित सरसों के खेत से बरामद किया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक 03 वर्षीय बच्चा लापता है. उक्त सूचना पर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए थाना टीम द्वारा लापता बच्चे की खोजबीन की जा रही थी. उसी क्रम में ग्राम बड़ा तकिया स्थित सरसों के खेत से उक्त बच्चे का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष खैरा द्वारा किया जा रहा है. घटनास्थल की जांच हेतु FSL टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टेम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है. इस संबंध में 03 लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है. खैरा थाना द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच एवं अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.