रास्ते के विवाद में भाई-बहन दोनों को धारदार हथियार से मार कर किया गंभीर

रास्ते के विवाद में भाई-बहन दोनों को धारदार हथियार से मार कर किया गंभीर

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत इसुआपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में भाई-बहन दोनों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर स्थान पर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वही उस दौरान मारपीट में दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए हैं. धारदार हथियार से जख्मी भाई-बहन इसुआपुर निवासी मनोरंजन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शुभंकर सिंह और 19 वर्षीय पुत्री अणु कुमारी बताई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से उनका पड़ोसी हीरालाल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह भी लाठी-डंडे से जख्मी हुआ है, जिसका उपचार किया गया है.

 

इस घटना के संबंध में मनोरंजन सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क को पड़ोसियों के द्वारा बांस-बल्ला रखकर अतिक्रमित कर दिया गया है. जिसके कारण उनको आने-जाने में कठिनाई होती है. वहीं सड़क से अतिक्रमण हटाने की बात कहने गये उसके बेटे को उनके द्वारा घर में खींचकर धारदार हथियार से गला काटने का प्रयास किया गया. उस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पुत्री पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया गया. उसके द्वारा उनके हथियार पकड़े जाने में दोनों हाथ की उंगलिया कट गई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

Loading

171
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़