CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जिंदगी निगल ली. पहली घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव के समीप की है, जहां ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में किया गया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल कहार के 60 वर्षीय पुत्र देव कुमार प्रसाद बताये गये हैं. वहीं घटना के बाद स्थानीय ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और चालक को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
जबकि, दूसरी घटना में जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्वर्गीय असर्फी महतो के 55 वर्षीय पुत्र शिव शंकर महतो के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.