दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; पति व घर वाले घर छोड़कर हुए फरार

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; पति व घर वाले घर छोड़कर हुए फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज की बेदी पर विवाहिता को चढ़ा दिया. उसका मुंह दबाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई है, जिससे की वह चीख भी नहीं सकी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर वाले घर छोड़कर फरार हो गये. वही इस घटना की सूचना जब गांववालों को लगी तो उनके द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस और उसके मायकेवालों को दी. तब मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कमरे से बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया.

Add

मृत महिला जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत सैदपुर वार्ड नंबर 3 निवासी चंदन सिंह की 23 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी बताई गई है. इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और उसी को लेकर पति और ससुराल वालों के द्वारा उसका मुंह दबाकर गला दबा उसकी हत्या की गई है. वहीं इस मामले में दिघवारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है. घर वाले शव छोड़ कर फरार हो चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल मायके वाले दाह-संस्कार में लगे हैं. उनके फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़