CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीबीपी (ITBP) कैंप के समीप दिनदहाड़े अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान PHONE PAY कर्मी को गोली मार दी. तब तक दूसरे बाइक पर सवार उसके एक कर्मी ने शोर मचाया तो बैग और बाइक छोड़कर अपराधी फरार हो गये. घटना छपरा-जलालपुर मार्ग पर आइटीबीपी कैंप के समीप की है. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जख्मी कर्मचारी को जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, सदर अस्पताल में उसकी बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने उसे पीएमसीएच रेफर किया है.
उन्होंने बताया कि गोली उसके दाहिनी तरफ सीने में लगी है. गोली लगने से जख्मी युवक फोन पे टीएसएम का मैनेजर बताया गया है जो कि सिवान जिला के बड़हड़िया थाना क्षेत्र निवासी मदन राम का पुत्र अनिल कुमार रवि है. उसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. उस दौरान उसके साथ दूसरी बाइक पर मौजूद उसका एक कर्मचारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासीय अनारस साह के पुत्र वीरेंद्र कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह दोनों फोन पे कंपनी में काम करते हैं. दोनों अपनी-अपनी बाइक से जा रहे थे,
तभी जलालपुर थाना अंतर्गत आइटीबीपी कैंप के समीप उसके पीछे से आ रहा उसका बॉस अनिल बाइक की गति बढ़ाकर भागने लगा तो उसने देखा कि उसके पीछे एक अपाचे बाइक सवार तीन युवक गमछा से मुंह बांधे लगे हैं और उसी क्रम में उनके द्वारा फायरिंग की गई जो कि एक गोली अनिल के सीने में लगी. इस घटना के बाद वह शोर मचाते हुए भागा. जिसके बाद वे बिना लूटपाट किए ही बाइक की गति बढ़कर जलालपुर चौक की तरफ भाग निकले. जिसके बाद जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.