पांच दिनों से लापता छात्रा की हत्या ; कुएं में मिली लाश, परिजनों ने कहा हत्या कर कुएं में डाला गया शव

पांच दिनों से लापता छात्रा की हत्या ; कुएं में मिली लाश, परिजनों ने कहा हत्या कर कुएं में डाला गया शव

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में 5 दिनों से लापता किशोरी छात्र का शव उसके गांव स्थित कुएं से बरामद किया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव निकाले जाने के बाद रोना-पीटना लग गया. घटना सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत परसागढ़ दक्षिण टोला का है. जहां मृत छात्रा की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के एकड़ीपुर परसागढ़ गांव निवासी बृजमोहन सिंह की 15 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में की गई है. पहचान होते ही घर वालों में चीख-पुकार मच गई. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

Add

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया की वह आठवीं क्लास में पढ़ती थी. बीते 5 मार्च को वह घर से अचानक गायब हुई थी. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी. तभी आज उन्हें सूचना मिली कि परसागढ़ गांव स्थित कुएं में पायल का शव पड़ा हुआ है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी अपहरण कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़