CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या पांच पर अहमदाबाद से दरभंगा जा रही डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिटी भीखम गांव का सीताराम बासफोड़ का पुत्र छोटेलाल बासफोड़ बताया जाता है. इस संदर्भ में मृतक की पत्नी ने बताया कि बलिया से छपरा ट्रेन पड़कर आ रहे थे इसी बीच छपरा जंक्शन पहुंचने से पहले ही पैर फिसल गया और मौत हो गई.वही ट्रेन मे बैठे यात्रियों ने बताया कि उक्त यात्री जनरल कोच के आपातकालीन खिड़की के बाहर पैर निकाल कर बैठा था और जंक्शन पहुंचने से पहले सिग्नल के पोल की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई.
वह घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी समेत मेडिकल टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद लगभग एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर ही रुकी रही. पुलिस की कार्रवाई व जांच के बाद ही उक्त ट्रेन का परिचालन कराया गया. जिस कारण यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं इस घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.