पुलिस ने ट्रक से गांजा की बड़ी खेप किया बरामद ; तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक से गांजा की बड़ी खेप किया बरामद ; तस्कर गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलथरी चेक पोस्ट के समीप 90.900 किलो गांजा बरामद किया हैं. यह नशीला पदार्थ एक डीसीएम ट्रक में अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखा गया था।पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. जिस की पहचान उत्तर प्रदेश के‌ शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लीलौन गांव निवासी शाजिद अली के रूप में हुई है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की एक खेप उड़ीसा से गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश के तरफ जा रही है.

Add

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट के पास बिहार से उतर प्रदेश जाने वाले लेन पर वाहनों की सघन जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका कर जब उसकी तलाशी ली गई तो अलग-अलग जगहों पर प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया 42 बंडलों से 90.900 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गांजे के साथ डीसीएम ट्रक को भी जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

कुचायकोट पुलिस पिछले महीने 11 फरवरी को भी एक कार से 17.745 किलो गांजा बरामद किया था. पुलिस के अनुसार,इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान की जा रहीं हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे आगे कि करवाई के लिए न्यायालय में भेज दिया. पुलिस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है. वही मौके पर अंचल पदाधिकारी मणि भूषण कुमार भी मौजूद रहे.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़