CHHAPRA DESK – वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट कराना परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अब तक अपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो शीघ्र ही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें. अगर आप मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं और ऐसी स्थिति में जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके साथ ही परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी से वंचित होंगे.
जिसको लेकर जिला परिवहन विभाग के द्वारा शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और वैसे वाहन चालकों को अपने आरसी बुक में मोबाइल अपडेट करने की सलाह दी जा रही है. इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार आलम ने बताया कि जिले में 70000 ऐसे वाहन है जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. इस अभियान के तहत सभी वैसे वाहन मालिकों को आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं इन्श्योरेंस की तिथि की समाप्ति की सूचना मिलेगी.
जिससे समय पर इसका नवीनीकरण करा सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं. मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वही एडीटीओ सुलेमान ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आप परिवहन विभाग के काउंटर संख्या-9 पर जाकर हाथों-हाथ मोबाइल अपडेट करवा सकते हैं. इसके अलावा आप परिवहन विभाग के बारकोड को स्कैन कर खुद भी अपने रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. जिसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.