पूर्व के विवाद में स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर बाइक सवार की पीट कर हत्या ; बड़े भाई ने भाग कर बचाई जान

पूर्व के विवाद में स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर बाइक सवार की पीट कर हत्या ; बड़े भाई ने भाग कर बचाई जान

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में हत्या और लूट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है आज फिर एक हत्या हो गई. स्कॉर्पियो से ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार की पीट कर हत्या की गई है. घटना दाउदपुर थाना अंतर्गत छपरा-सिवान मार्ग पर मदनसाठ गांव स्थित उच्च विद्यालय स्कूल के समीप बीती रात्रि की है. मृत युवक जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरगढ़ गांव निवासी विनय राम का 20 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार राम बतलाया गया है. वही उसके बड़े भाई बृजेश राम ने भाग कर अपनी जान बचाई है

Add

इसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना फोन कर अपने घर पिता को दी गई और पुन हुआ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि वह उसका भाई लहू लुहान मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बड़े भाई ब्रजेश राम ने बताया कि वह दोनों बीती रात्रि एक शादी समारोह से अपनी बाइक से लौट रहे थे.

उसका छोटा भाई सन्नी बाइक चला रहा था. तभी एक स्कॉर्पियो रास्ते में दो-तीन जगह पर उन लोगों की बाइक को ओवरटेक किया. उस दौरान मदनसाठ उच्च विद्यालय के समीप स्कॉर्पियो तेज गति से आया और उनके बाइक के आगे स्कॉर्पियो रोक दिया. अचानक रूकने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गई. जिसके बाद वह भी कुछ दूरी पर फेंका गया. इतनी देर में स्कॉर्पियो से उसके गांव के ही मंतोष यादव एवं रवि सिंह चार-पांच लोगों के साथ लाठी डंडे हाथ में लेकर गाड़ी से निकले. यह देखकर वह डर के मारे अपने छोटे भाई को छोड़कर वहां से भाग गया और इसकी सूचना फोन पर अपने पिता को दिया.

जब तक उसके पिता और गांव वाले आए और वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई लहु-लुहान मृत पड़ा हुआ है. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उसके द्वारा बताया गया कि दोनों युवक उसके गांव के रहने वाले हैं और उनसे पूर्व से विवाद चल आ रहा है. जिसको लेकर केस फौजदारी भी हो चुकी है और उन लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. बीती रात्रि प्लानिंग के तहत उन लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़