CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत हरपुर गांव में छेड़खानी के विवाद में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष जख्मी हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से भी दो-तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. एक पक्ष से जख्मी में स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी रामदयाल प्रसाद के 66 वर्षीय पुत्र शंभू प्रसाद उनका 28 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार एवं 38 वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद के साथ उनकी पत्नी 32 वर्षीय पशुपति देवी, पुत्र मिथुन कुमार, प्रिंस कुमार एवं पुत्री रितिका कुमारी शामिल हैं. मारपीट में जख्मी सभी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय प्रसाद को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उस दौरान परिवार वालों ने बताया कि उनके घर की एक लड़की से गांव के ही एक मनचले युवक द्वारा छेड़खानी किया गया. जिसको लेकर उसके घर वालों को शिकायत की गई तो उन लोगों ने उनके ऊपर अचानक लाठी-डंडा व राॅड से हमला कर दियाकर दिया.