अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने छात्रावास में बेहतर सुविधा को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया निर्देश

अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने छात्रावास में बेहतर सुविधा को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ छपरा शहर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे विद्यार्थियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए तथा उनसे आवश्यक सुझाव लेते हुए प्रत्येक कमरे में समान प्रकार का सुसज्जित बिस्तर तथा प्रत्येक कमरे में लॉकर वाला अलमीरा के क्रय करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास में नए रूप से बड़ा किचेन एवं डायनिंग हॉल की व्यवस्था करने, लगातार विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर सिस्टम की व्यवस्था करने, नगर विकास की तरफ से एक बड़ा पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करने तथा पुस्तकालय में समुचित संख्या में टेबुल, कुर्सी तथा केबिन की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया.

साथ ही अधीक्षक के जर्जर आवास की पूर्ण रूप से मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया. विद्यार्थियों से पूर्व में यहां से पढ़कर निकले हुए छात्र जो आज समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति बन गए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उनसे समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें उक्त छात्रावास में आमंत्रित करने अथवा वीसी/जूम आदि के माध्यम से उनसे जुड़कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का अनुरोध किया गया. जिससे कि उनसे प्रेरणा लेकर संबंधित विद्यार्थियों द्वारा भी उनकी तरह अलग अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हुए अपने को समाज में प्रतिष्ठित कर सकें. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया.

Loading

67
Uncategorized