CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से तीन अज्ञात शव बरामद किया गया है. मृतकों की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहला शव सोनपुर थाना अंतर्गत गाय बाजार के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. जिसके शरीर पर क्रीम कलर का शर्ट एवं नीचे जींस था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर या उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर उसकी मौत हुई. रेलवे ट्रैक के समीप शव की सूचना के बाद हरिहरनाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, दूसरी घटना सोनपुर रेलवे डाउन लाइन सिग्नल से पूर्व रेलवे ट्रैक के समीप की है. जहां ट्रैक के नीचे से एक क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया गया है. जिसके शरीर पर काला रंग का जींस सफेद रंग का गंजी और हाथ में कड़ा था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ट्रेन से गिरकर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है. सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया.
जबकि, तीसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर महुआबाग गांव स्थित गंगा नदी के तट के किनारे से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. उसके शरीर पर काले रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हुई है. वही उसका शरीर भी जलीय जीवों के द्वारा नोंचा गया था. न्यू सॉन्ग को कब्जे में लेकर पुलिस को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है. वहीं तीनों शवों की पहचान को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है.