CHHAPRA DESK – सारण जिला में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन वारदातों को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं. देर शाम अपराधियों ने एक बैंक कर्मी से लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी है. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के समीप की है. अपराधी बैंककर्मी का मोबाइल और पर्स लूटकर फरार भी हो गए. घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो बैंककर्मी को जख्मी अवस्था में सड़क पर तड़पता देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में जख्मी को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जख्मी बैंककर्मी की पहचान 42 वर्षीय रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है. जो हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रवि रंजन कुमार पटना स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कार्यरत हैं. बुधवार देर शाम वह ड्यूटी खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से हाजीपुर लौट रहे थे. उसी दौरान सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगाजल हाई स्कूल के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया. जब बैंककर्मी ने इसका विरोध किया, तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उनके पैर में गोली मार दी. जख्मी बैंककर्मी के अनुसार, एक अन्य बदमाश ने भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन उसका मैगजीन गिर जाने के कारण वह असफल रहा. जिसके बाद बदमाश बैंककर्मी का मोबाइल और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर सदर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल बैंककर्मी से घटना की पूरी जानकारी ली. इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि पांच अपराधियों ने लूटपाट किया और विरोध करने पर बैंककर्मी को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस गश्ती दल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हाजीपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.