CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर अपराधियो ने जबरन महिलाओं को रोक उनके शरीर से आभूषण लूट लिए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने हथियार का भी भय दिखाया है. घटना की सूचना जैसे ही थाने को मिली पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पहली घटना मढ़ौरा- अमनौर एसएच -73 पर कर्णपुरा गांव के पास घटी. जब एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक टोटो पर सवार तीन महिला सवारी को हथियार का भय दिखाकर उनके शरीर पर पहने गहने, कान की बाली, मंगलसूत्र लूट लिए.
बाद में अपराधियों ने मढ़ौरा के टेहटी में डबरा पुल के पास स्कूटी सवार एक महिला को भयभीत कर उसके भी कान की बाली और मंगलसूत्र लूट लिए. इसकी जानकारी पर सारण ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी मढ़ौरा पहुंचे और मढ़ौरा डीएसपी-1 नरेश पासवान के साथ दोनों घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की. उस दौरान लूट की शिकार बनी महिलाओं से भी जरूरी पूछताछ किए और पुलिस कर्मियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने मढ़ौरा से अमनौर मार्ग में मौजूद सभी सीसी टीवी के फुटेज से अपराधियों को चिन्हित कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए मढ़ौरा पुलिस टीम को निर्देशित किया है.
घटना के बाद से बना भय का माहौल
घटना की जानकारी के बाद से आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है उससे आमलोग दहशत में है और खासतौर पर महिलाओं में भय का माहौल है. सवारी वाहन को इस तरह से रोक कर महिला सवारी से जबरन हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना थाना क्षेत्र में पहली बार घटित हुई है. आम लोगों ने अपराधियों को चिन्हित कर पूरे गिरोह की शीध्र गिरफ्तारी की मांग की है. ताकि लोगों में असुरक्षा की भावना नही रहे.