3 जुलाई से 9 अगस्त तक होगी अमरनाथ यात्रा : सारण में  700 अमरनाथ यात्रियों का हुआ मेडिकल ; अमरनाथ यात्रा पथ पर भंडारे की व्यवस्था पर हुई आम बैठक

3 जुलाई से 9 अगस्त तक होगी अमरनाथ यात्रा : सारण में 700 अमरनाथ यात्रियों का हुआ मेडिकल ; अमरनाथ यात्रा पथ पर भंडारे की व्यवस्था पर हुई आम बैठक

 

CHHAPRA DESK –  जय भोला भंडारी सेवा दल रजिo छपरा के द्वारा शहर के सलेमपुर स्थित विवाह भवन में एक आम बैठक कर इस वर्ष 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जाने श्रद्धालुओं एवं भंडारा लगाने के विषय पर चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष दयानन्द प्रसाद ऊर्फ पप्पू चौहान ने किया. सेवा दल के नेतृत्व में पहला जत्था 04 जुलाई शुक्रवार को एवं दूसरा जत्था 13 जुलाई रविवार को जाएगा. साथ ही भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक दिनांक 23 जून 2025 दिन सोमवार को नगर भ्रमण के साथ जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान होगा. पहला जत्थे में 1100 व दूसरे जत्थे में 500 लोगों के जाने की उम्मीद हैं, जिसकी व्यवस्था सेवा दल के द्वारा किया जाना हैं.

Add

अभी तक 700 यात्रियों का मेडिकल किया जा चुका है और निरंतर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. इस बैठक में यात्रियों को यात्रा से जुड़े दिशा निर्देश बताया गया. साथ ही यात्रा में होने वाले असुविधाओं से भी परिचय कराया गया. ताकि, वो होने वाले असुविधाओं से बच सकें और यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. बताते चलें कि इस वर्ष अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा यात्रा की तिथि 3 जुलाई से 9 अगस्त तक निर्धारित किया गया है. सेवा दल के द्वारा प्रत्येक वर्ष बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले शिव भक्तों का मार्गदर्शन किया जाता हैं. जिसमें यात्रा पंजीयन से लेकर दर्शन तक सहयोग दिया जाता हैं.

सेवा दल के द्वारा यात्रा मार्ग जम्मू-कश्मीर में भंडारे का आयोजन वर्ष 2019 से लगातार किया जा रहा हैं जो लगभग दो महिनों तक चलता हैं. “भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ” स्लोगन के साथ कार्य किया जाता है. सेवा दल भंडारे में निशुल्क चाय-नास्ता, भोजन-पानी, शौचालय-स्नान घर, रात्रि विश्राम की व्यवस्था के साथ मेडिकल की भी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है. इस बैठक में सेवा दल के राजेश रीबॉक, दिलीप गुप्ता, मोहन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, मुकेश कुo, डॉ विकास कुo, धंन्नू कुo, मंटू बाबा, लड्डू कुo अशोक कुo,

हेमंत कुo, रवि सोनी, जवाहर लाल, लालबाबू राय, जयंत गुप्ता, संजीव पाण्डेय, सुधीर सिंह, संजय कुo, भीम चौरसिया, रिशु कुo, मुकेश कुo, विकास कुo, रिंकू कुo, रंजन कुo, मशरक से संत कुमार रस्तोगी, शिव रस्तोगी, अमनोर से राजू जायसवाल, मुरारी जयसवाल, गड़खा से संजीव कुमार, रविशंकर सिंह, विशाल कुमार गुप्ता, राज कुo गुप्ता, श्रवण कुo रंजीत व्याहुत, जलालपुर से ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश तिवारी, अमनौर से मुरारी जयसवाल, मनीष कुमार सिंह रसूलपुर के साथ-साथ अन्य शिव भक्तों ने भाग लिया.

Loading

79
E-paper