अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी में एक किशोर समेत दो जख्मी

अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी में एक किशोर समेत दो जख्मी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकू बाजी में एक किशोर समेत दो लोग गंभीर उस जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी टोला मोहल्ला में हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी टोला निवासी विजय सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताया गया है. वहीं दूसरी घटना में कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेजा गांव में दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक किशोर चाकू लगने से जख्मी हो गया.

Add

जख्मी किशोर जिले के कोपा थाना अंतर्गत बरेजा गांव निवासी अवधेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार बताया गया है, जिसके हाथ में चाकू लगा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बात-बात में विवाद के बाद एक लड़के ने उसके ऊपर चाकू चला दिया. उस दौरान रोहन ने चाकू पकड़ लिया जिसके कारण उसके हाथ का अंगूठा कट गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक उक्त मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. दोनों का उपचार छपरा स्थल में किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़