हादसा : महिला की ट्रेन से कट कर तो युवक की बाइक दुर्घटना में हुई मौत, मचा कोहराम

हादसा : महिला की ट्रेन से कट कर तो युवक की बाइक दुर्घटना में हुई मौत, मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटकरवा गांव निवासी स्वर्गीय विजय राम की 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है. बता दें कि रीता देवी के पति की मौत तीन चार माह पहले ही हुई थी. जिसके बाद से वह अपने चार बच्चों की परवरिश को लेकर दिल्ली में कमाने गई थी. जहां वापस लौटने के दौरान एकमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे चली गई.

जिसके कारण ट्रेन से काटकर उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते स्टेशन पहुंचे. वही रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि तीन-चार महीने के अंतराल में माता-पिता को गंवाने के बाद अनाथ तीन बेटी व एक बेटे का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं इस घटना के बाद गांव में भी मातम छाया हुआ है.

वहीं, दूसरी घटना में बनियापुर थाना अंतर्गत भकुरा भिट्टी गांव के समीप बीती देर रात्रि हुई बाइक दुर्घटना में मछली विक्रेता की मौत उपचार के दौरान हो गई. वहीं उसके भाई को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नूननगर काही गांव निवासी नंदकिशोर साह के तीस वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है, जो कि मछली बेचने का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि वह अपने बड़े भाई लल्लू के साथ बाइक से उसके ससुराल जा रहा था.

इसी बीच बनियापुर थाना अंतर्गत भकुरा भिट्टी गांव के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया लेकिन पिंटू की मौत रास्ते में ही हो गई. जबकि लल्लू का उपचार पटना में चल रहा है. वहीं पिंटू की मौत के बाद परिवार वाले रोते-पीटते शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

379
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़