शहर के अभय फार्मास्युटिकल्स पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने की छापामारी

शहर के अभय फार्मास्युटिकल्स पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने की छापामारी

CHHAPRA DESK –   सारण जिला औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने आज छपरा शहर स्थित अभय फार्मास्युटिकल्स में औचक छापेमारी की. यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक (सिवान एवं सारण) बिस्वजीत दास गुप्ता के नेतृत्व में की गई. उनके साथ औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं मो असगर अंसारी भी मौजूद रहे. छापेमारी के दौरान दवा की बिक्री एवं खरीद से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की गई. शेड्यूल H2 श्रेणी की दवाओं की सत्यता की पुष्टि उनके पैकेजिंग पर दिए गए QR कोड के माध्यम से की गई.

इसके अलावा, कई दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए हैं, जिन्हें आगे की जांच और विश्लेषण के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. इस मामले में औषधि नियंत्रण विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में नकली, घटिया एवं अवैध रूप से बिक रही दवाओं के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. आम जनता से भी अपील की जाती है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही दवाएं खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना संबंधित विभाग को दें. वही इस छापामारी के कारण दवा मंडी में हड़कंप मचा रहा.

Loading

67
4
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़