PATNA DESK – पटना के चर्चित सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस टीम आरोपितों की पिस्टल की तलाश कर रही है. अब तक पिस्टल बरामद नहीं हो सकी है. इस मामले में जेल भेजे गए आरोपितों से पूछताछ करने के बावजूद पिस्टल का पता नहीं चल सका,। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम हत्या का सीन री-क्रिएट करेगी. एफएसएल की टीम को दोबारा मौका-ए-वारदात पर बुलाया जाएगा. पुलिस इस हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने में लगी है. अस्पताल के जिस कर्मियों का बयान विरोधाभास प्रतीत हुआ उसकी जांच की जा रही है.
वहीं नार्को जांच के लिए भी पुलिस सवालों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. पटना सिटी एएसपी 1 अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस आरोपितों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि अगमकुआं के धनुकी मोड़ी स्थित एशिया हॉस्पीटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति, देवर, पति की महिला मित्र, अस्पताल के एचआर हेड समेत पांच को गिरफ्तार किया था. सभी पर हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने का आरोप है.