CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जहां एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है. गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलीमापुर गांव में करंट लगने से एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई. मृत स्वास्थ्य कर्मी जिले के गौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव निवासी 55 वर्षीय पुनीत सिंह की करंट लगने से असामयिक मौत हो गई. मृत व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और फिलहाल उनकी पोस्टिंग गौरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में थी.
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नहाने जाने के दौरान पानी चलाने के दौरान मोटरपंप से उन्हें करंट का तेज झटका लगा और उनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी गांव में फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद मीणा अरुण, पूर्व मुखिया अरुण सिंह समेत कई लोगों ने सिंह की आसामायिक मौत पर गहरी संवेदना प्रकट किया और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया अकस्मात घटना को लेकर परिवारजनों में मची चीख पुकार से लोगों की आंखे नम हो गई.
वहीं दूसरी घटना में जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में शौच को गए एक युवक की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. मृत युवक स्वर्गीय बच्चू राय का 26 वर्षीय अविवाहित पुत्र मनोज राय बताया जाता है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती शाम बसहिया वीरेंद्र राय के ढाला के सामने गंडक नदी की तरफ शौच को गया था. काफी देर बाद जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. परिजन देर रात तक उसकी तलाश किए. थकहार कर उन्होंने सीओ को घटना की जानकारी दी.
इस बीच शुक्रवार की सुबह परिजन उसकी तलाश को निकले तो गंडक नदी में उसका शव मिला. युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बीच स्थानीय मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम एवं डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया. मृतक तीन भाइयों में छोटा था. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मंदबुद्धि था एवं उसको मिर्गी की बीमारी थी.