CHHAPRA DESK – राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है. बकाया बिल वसूली को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा 30 मार्च रविवार को भी छपरा शहर स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय का काउंटर खोला जाएगा. रविवार को भी उपभोक्ता यहां बकाया बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ (शहरी) धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन रविवार होने को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को राजस्व संग्रहण हेतु अवर प्रमंडल छपरा (शहरी) कार्यालय के विभागीय राजस्व संग्रहण काउंटर कार्यरत रहेंगे. उपभोक्ता यहां बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि समय से बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को विभाग के द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है. बिजली कंपनी जहां एक ओर बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, वही समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी कर रही है. बिजली कंपनी के प्रमंडलीय सभागार मे आयोजित बैठक मे ऐसे दस उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है. जिन्हें नियमित बिजली बिल की राशि के भुगतान के लिए जागरूक पाया गया है.
वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कंपनी के निर्देश पर बिजली बिल बकाया रखने वालो के खिलाफ डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान मौके पर ही बिजली बिल भी जमा कराया जा रहा है. यदि उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करता है तो उसका विद्युत संबंध काट दिया जाएगा. विद्युत संबंध काटे जाने के उपरांत यदि उपभोक्ता विद्युत विपत्र का भुगतान किए बिना अपना विद्युत संबंध जोर लेते है तो नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.