CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत हासिलपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से वसूली का एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां जियो टैगिंग के नाम पर लाभार्थियों से पैसे वसूले जा रहे हैं. इस वसूली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति को पैसे देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके हाथ में एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन है. यह व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैगिंग के लिए लाभार्थियों की तस्वीरें ले रहा है. वहीं एक अन्य व्यक्ति पैसे लेकर मोबाइल धारक को सौंप रहा है. एक दूसरे व्यक्ति के पास एक रजिस्टर भी है, जिसमें लाभार्थी पैसे देने के बाद अपना नाम दर्ज करा रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हलचल न्यूज़ नहीं करता है. इस मामले में सोनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ओरमा मोदी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले भी रिश्वतखोरी और वसूली की शिकायतें सामने आती रही हैं. वैसे यह मामला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि यह योजना गरीबों को घर उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई, लेकिन बिना रिश्वत के इसका लाभ लाभुक तक नहीं पहुंच पा रहा है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है.