ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत ; पहचान के बाद परिजनों में मातम

ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत ; पहचान के बाद परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK-  छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना अंतर्गत बड़ा विशनपुर खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय नथुनी साह के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

 

पहचान के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह घर से बाहर निकले थे. उसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. अचानक सूचना मिली कि छपरा-सिवान रेललखंड के हंसराजपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़