गला काटकर दिव्यांग अधेड़ की हत्या ; नींद में ही दिया घटना को अंजाम

गला काटकर दिव्यांग अधेड़ की हत्या ; नींद में ही दिया घटना को अंजाम

Add

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा गांव में अपराधियों ने एक दिव्यांग सब्जी व्यवसायी की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मगहा गांव निवासी 45 साल वर्षीय लक्ष्मी निवास सिंह के रूप में हुई है. लक्ष्मी निवास रोजाना की तरह अपने बथान में रात में सो रहे थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. वही, सुबह परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई. जिसके बाद परिवार में रोना पीटना लग गया. सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया.

Add

परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी निवास की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह सालों से सब्जी का व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. एसडीपीओ गुप्ता ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की है. एक शरीफ और मेहनती व्यक्ति की इस तरह हत्या से पूरा गांव सदमे में है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़