GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा गांव में अपराधियों ने एक दिव्यांग सब्जी व्यवसायी की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मगहा गांव निवासी 45 साल वर्षीय लक्ष्मी निवास सिंह के रूप में हुई है. लक्ष्मी निवास रोजाना की तरह अपने बथान में रात में सो रहे थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. वही, सुबह परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई. जिसके बाद परिवार में रोना पीटना लग गया. सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया.
परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी निवास की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह सालों से सब्जी का व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. एसडीपीओ गुप्ता ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की है. एक शरीफ और मेहनती व्यक्ति की इस तरह हत्या से पूरा गांव सदमे में है.