CHHAPRA DESK- सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत जनता बाजार में हुई चाकू बाजी में आर्केस्ट्रा कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया है. जख्मी आर्केस्ट्रा कर्मी सिवान जिले के तरवारा थाना अंतर्गत सतवार गांव निवासी विजय प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया गया है, जो कि जनता बाजार स्थित एक आर्केस्ट्रा में काम करता है.
घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर यह चाकू बाजी हुई है. देर रात्रि उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि उस दौरान जख्मी युवक के साथ मौजूद कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था. आर्केस्ट्रा कर्मी भी कुछ बताने से इनकार कर रहे थे. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.