अब सारण के सभी CHC और PHC में मरीजों को निशुल्क मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा

अब सारण के सभी CHC और PHC में मरीजों को निशुल्क मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा

 

CHHAPRA DESK – सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है. इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहें है. स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों को अब हृदय रोग से संबंधित शुरुआती जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी. छपरा सदर अस्पताल में पहले से ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध है. अब जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह सेवा पीपीपी मोड में शुरू की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ समय पर बीमारी की पहचान हो सकेगी, बल्कि ग्रामीण मरीजों को समय और पैसे की भी बचत होगी. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल गांव-गांव तक उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल से अब मरीजों को समय पर जांच और इलाज मिलने की संभावना बढ़ेगी. साथ ही यह सुविधा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो अब तक महंगी जांच की वजह से समय पर ईसीजी नहीं करा पाते थे.

पीपीपी मोड में शुरू होगी सेवा

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि ईसीजी जांच की यह सुविधा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में शुरू की जाएगी, जिससे सेवा की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी त्वरित और भरोसेमंद स्वास्थ्य जांच की सुविधा अपने नजदीकी अस्पताल में ही मिल सकेगी. सभी अनुमंडलीय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक मशीनें, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

Loading

79
E-paper