अगर आपके बिजली बिल में है त्रुटि तो आप शीघ्र करवा सकते हैं सुधार ; इस दिन लग रहा है बिल सुधार कैंप

अगर आपके बिजली बिल में है त्रुटि तो आप शीघ्र करवा सकते हैं सुधार ; इस दिन लग रहा है बिल सुधार कैंप

CHHAPRA DESK –  अगर आपका बिल हजारों और लाखों में आ गया है. बिल सुधार नहीं हो पा रहा है और अभी भी आपके बिजली बिल में त्रुटि है. अभी भी आप परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सुविधाओं का खास ख्याल रख रहा है. विद्युत विभाग के द्वारा बिल सुधार कैंप का आयोजन 12 अप्रैल दिन शनिवार को किया जा रहा है. इस बिल सुधार कैंप का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा.

Add

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी) धीरज कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सभी प्रखंड में बिजली सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा. ऐसे सभी उपभोगता जिनको अपने बिजली बिल में कुछ त्रुटि लगता है, वो सभी इस कैंप में आकर अपना बिजली बिल समझ सकते है, या आवेदन समर्पित कर सकते है. कैंप में दिए गए आवेदन का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़