आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ; कटनी-दवनी के दौरान हुआ हादसा

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ; कटनी-दवनी के दौरान हुआ हादसा

CHHAPRA DESK –  बिहार के अरवल जिले के सोनभद्र बंशी प्रखंड अंतर्गत शादीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में सोनभद्र बंशी प्रखंड के शादीपुर गांव निवासी पगल सिंह का पुत्र अवधेश सिंह उनकी पत्नी और पुत्री शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ खेत में गेहूं की कटनी करने गए थे. उसी दौरान तेज बारिश होने के कारण बगल के खलिहान में रखे पुआल में छुपे हुए थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, और पुआल में आग लग गई. जिससे तीनों लोग आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

Add

इस घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है. इस घटना के बाद जहां पूरे गांव में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत के बाद परिवार में के रुदन-क्रंदन से गांव का माहौल भी गमगीन हो चला है. जिसके बाद अब उस घर से एक साथ तीन अर्थी उठेगी.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़