जनसेवा एक्सप्रेशन ट्रेन पर उपद्रवियों ने फेंके पत्थर ; एक यात्री गंभीर रूप से घायल

जनसेवा एक्सप्रेशन ट्रेन पर उपद्रवियों ने फेंके पत्थर ; एक यात्री गंभीर रूप से घायल

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप आज उपद्रवी तत्वों ने जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया. उस दौरान एक यात्री के सिर पर पत्थर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आज अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही डाउन 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन एकमा रेलवे स्टेशन से खुलकर छपरा आ रही थी. तभी एकमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलते के साथ ही जनरल कोच पर पत्थर बाजों ने पत्थर फेंके. उस दौरान एक यात्री के सिर पर पत्थर लगा और वह सिर फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बलका गांव निवासी कलीम का पुत्र नायक बताया गया है.

Add

वहीं जख्मी का इलाज छपरा जंक्शन पर पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा किया गया. इस सन्दर्भ में जख्मी ने बताया की ट्रेन जैसे ही एकमा स्टेशन से खुली थी की पत्थर बाजों ने पत्थर ट्रेन की खिडकी पर चला दिया. जिसके बाद पत्थर से यात्री का सिर फट गया और वह जख्मी हो गया. वहीं इस घटना के बाद यात्रियों मे अफरातफरी का माहौल हो गया. यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्कॉर्ट टीम के द्वारा घटना की जानकारी ली गई. वही छपरा जंक्शन पर रेलवे के तमाम आला अधिकारी भी पहुंचकर जख्मी से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. हालांकि पत्थर क्यों बरसाये गये इसके विषय में कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़