झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत ; मृतक की पत्नी ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत ; मृतक की पत्नी ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला मैं फर्जी नर्सिंग होम और झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आ गई है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी मरीज की मौत भी हो रही है. शहर से लेकर गांव तक फर्जी नर्सिंग होम और फर्जी डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले हो चली है. हालांकि ऐसे ही एक मामले में सदर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी के द्वारा शहर के A-1 अस्पताल को सील भी किया गया है. ताजा मामला सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत टरवा गांव में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई.

Add

 

मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी इंद्रदेव यादव का 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय बताया गया है. इस घटना के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की तबीयत खराब हुई जिसके बाद गांव में घूम-घूम कर इलाज करने वाले एक चिकित्सक को बुलाया गया. जिसके द्वारा उपचार के क्रम में एक इंजेक्शन लगाया गया और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ी और फिर मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पत्नी नैना देवी ने कोपा थाने में उक्त चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

 

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि टरवा गांव निवासी डॉ जलालुद्दीन के पुत्र डॉ निरुदीन बिना डिग्री में गांव मे घूम-घूम इलाज करते हैं. डॉ ने मेरे पति को सुई दिया, तभी से उसका पति बेचैन हो गया और उसकी मौत हुई है. तबीयत बिगड़ने पर उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

 

Loading

75
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़