पैसे का लेन-देन के विवाद में चाकू घोंपकर किया गंभीर, गिरफ्तार

पैसे का लेन-देन के विवाद में चाकू घोंपकर किया गंभीर, गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवारी आजम गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई चाकू बाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जख्मी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंवारी आजम गांव निवासी अशोक राय बताया गया है, जिसका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसका पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी.

जिसमें राहुल राय द्वारा उसको जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया. जिसमें अशोक राय जख्मी हो गया और जख्मी हालत घायल को इलाज के लिए गड़खा सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपित राहुल कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़