CHHAPRA DESK- छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित 44 नंबर रेलवे ढाला पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका हाथ कट गया. उस दौरान करीब घंटेभर तक वह रेलवे लाइन पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली और समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत अधिक खून बहने से हो गई. मृत युवक की पहचान राजस्थान के श्री गंगानगर जिला अंतर्गत सहेनजा कोठी थाना क्षेत्र के रायसीन नगर निवासी 22 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में की गई जो की अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन पड़कर अपनी पत्नी से मिलने के लिए बिहार के नवगछिया जा रहा था. उसके पॉकेट से अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन का जेनरल टिकट बरामद किया गया.
जिसके अनुसार वह लालगढ़ से कटिहार जिला के नवगछिया के लिए टिकट ले रखा था. प्राप्त सूचना के अनुसार आज अल सुबह छपरा से अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन खुली और आगे बढ़ने के बाद कचहरी स्टेशन के समीप 44 नंबर रेलवे फाटक पर वह ट्रेन से गिर पड़ा. जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया और उस दौरान वह रेल ट्रैक पर तड़पता रहा. उस दौरान ना तो ढाला पर मौजूद किसी रेलकर्मी ने इसकी सुधि ली और ना ही रेल पुलिस पहुंची. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर 112 डायल पुलिस पहुंची लेकिन खून से लथपथ होने के कारण किसी ने तुरंत अस्पताल पहुंचने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और करीब घंटे भर बाद जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया
तो सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद रेल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. समाचार प्रेषण तक ना तो उसके घर राजस्थान से और ना ही कटिहार के नवगछिया से कोई छपरा पहुंच सका है.
पत्नी को लगातार कर रहा था फोन
मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल से पाया गया है कि वह लगातार दर्जनों बार अपनी पत्नी को फोन कर उससे बात करता रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत नवगछिया जा रहा था और ट्रेन खुलने से लेकर छपरा जंक्शन पहुंचने तक वह लगातार पत्नी से फोन पर बात करते रहा है. जब उसके पॉकेट से मिले फोन पर उसके पत्नी को कॉल किया गया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह उससे मिलने के लिए आ रहा था और बीच-बीच में उनकी बात भी हो रही थी. उसके पति की मृत्यु की सूचना दी गई तो वह विलाप करना शुरू कर दी.