BHOJPUR DESK – बिहार के भोजपुर जिला में एक शादी समारोह में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. उस दौरान बारात में शामिल दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गोली लगने से गंभीर है. वारदात केे बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घटना बीती रात अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार देर रात दूल्हे की गाड़ी से साइड लेने को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने इस समारोह में तूल पकड़ लिया.
उसी दौरान, गांव के कुछ अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मरने वालों में लहरपा गांव के सुरेंद्र यादव का 23 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार और संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं. वहीं घायलों में पंकज कुमार (30), अप्पू कुमार (18) और अक्षय कुशवाहा (20) समेत पांच लोग शामिल हैं. इन सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां विवाद बढ़ गया और अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. वहीं जख्मी युवक के परिजन प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरा भाई गांव के एक शादी समारोह में खाना परोस रहा था. उसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर गांव के कुछ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मेरे भाई को भी गोली लग गई. भोजपुर एसपी राज और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
दो वर्ष पहले से चल रहा विवाद
भोजपुर आईटी सेल के डीएसपी सैफ मुर्तजा ने कहा कि पूर्व के विवाद में गोलीबारी हुई है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुआ है. दो साल पहले मुखिया पुत्र बबलू सिंह को गोली मारकर जख्मी किया गया था, जिसके बाद आज इस घटना को बदले के रूप में अंजाम दिए जाने की शंका है. पुलिस का कहना है कि आज जिन दो लोगो की हत्त्या हुई है. वह पूर्व में गोली मारकर जख्मी करने के मामले में जेल जा चुके हैं.