CHHAPRA DESK – सारण जिला में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन दुर्घटना में 4 से 6 लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ढाला के समीप बाइक से उतरते ही एक महिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृत महिला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी सुरेश साह की 48 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने घर के किसी सदस्य के साथ बाइक से दाउदपुर गई थी.
जहां, बाइक से उतरकर सड़क पार करने के क्रम में किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं दाउदपुर थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के देवर ने बताया कि वह दाउदपुर बाजार गई थी. जहां रेलवे ढाला के समीप बाइक से उतरकर सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना हुई और सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है.