CHHAPRA DESK – सारण ज़िला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का एक प्रतिनिधि मंडल डाॅ जौहर शफियाबादी के नेतृत्व में जेपी युनिवर्सिटी के कुलपति से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को स्नातकोत्तर में भोजपुरी की पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु एक मांग-पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि भोजपुरी विश्व स्तरीय भाषा एवं साहित्य के रूप में लोकप्रिय और सर्वमान्य है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में भोजपुरी को पाठ्यक्रम में शामिल करना वांछनीय है. जेपी युनिवर्सिटी में भोजपुरी को पढ़ाने के लिए लम्बे अरसे मांग की जाती रही है.
लेकिन युनिवर्सिटी प्रशासन की उदासीनता के कारण अबतक भोजपुरी की पढ़ाई स्नातकोत्तर में शुरू नहीं हुई है. सारण प्रमंडल के करोड़ों भोजपुरी भाषी जन मानस की मांग और भावना को देखते हुए शीध्र भोजपुरी की पढ़ाई प्रारंभ की जाए. जो कि सारण प्रमंडल के भोजपुरी भाषी लोगों की भावनाओं एवं जनहित में लाभकारी होगा. वहीं कुलपति ने कहा कि भोजपुरी की पढ़ाई प्रारंभ हो इसके लिए दो माह पूर्व उन्होंने बिहार सरकार उच्च शिक्षा विभाग को लिखा है.
वह भी चाहते हैं कि भोजपुरी की पढ़ाई शीघ्र शुरू हो. लेकिन शुरू करने की अपनी प्रक्रिया है. स्वीकृति मिलने पर ही कुछ होगा. कुलपति को मांग पत्र सौंपने वालों में सारण ज़िला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक डाॅ जौहर शफियाबादी, अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ ऐनुल बरौलवी, महासचिव सुरेश कुमार चौबे, सदस्य डाॅ सुधांशु कुमार सिंह एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे.