गला दबाकर अधेड़ की हत्या ; घर के समीप खेत से शव बरामद, जांच जारी

गला दबाकर अधेड़ की हत्या ; घर के समीप खेत से शव बरामद, जांच जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानी छपरा गांव में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. अचेत अवस्था में उस अधेड़ को गांव के खेत से बीती रात बरामद किया गया था. जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृत व्यक्ति गड़खा थाना क्षेत्र के भगवानी छपरा गांव निवासी घोलटन महतो का 52 वर्षीय पुत्र राजू महतो बताये गये है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती संध्या वह घर से बाहर गए थे.

Add

रात्रि तक वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन प्रारंभ की गई तब देर रात उन्हें घर से कुछ दूरी पर खेत में अचेत अवस्था में पाया गया. जिसके बाद परिवार वाले उसे उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. उन्हें अब तक कोई बयान प्राप्त नहीं हुआ है. परिवार वाले दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. बयान के आधार पर अंग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़