CHHAPRA DESK – छपरा के एक युवक की पावापुरी के सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. हालांकि अस्पताल में उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उस युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर सीधे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. मृत युवक जिले के एकमा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव निवासी दीनानाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश यादव बताया गया है. बताया जाता कि वह टाटा में रहकर गाड़ी चलाता था. वह वहां से अपनी बाइक से छपरा आ रहा था. तभी रजौली के पावापुरी के समीप अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया.
जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उस युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी.