CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत से एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ की तो मृत युवक की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी गिरी के 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार गिरी के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती संध्या शादी समारोह में शामिल होने और आर्केस्ट्रा देखने को लेकर घर से बाहर निकाला था. लेकिन, रात तक वापस नहीं लौटा तो वे लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी, आज सुबह में उन्हें सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खाली जमीन में उसका शव पाया गया है. उन लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उसकी मौत कैसे हुई है इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है. फिलहाल शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. जिसके बाद खुलासा होगा कि इस व्यक्ति की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल परसा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.